महिलाओं को सेक्स सम्बन्ध बनाने के बाद कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। शारीरिक सम्बन्ध के बाद पेशाब अवश्य करनी चाहिए या ऐसा करने के लिए कहा भी जाता है। लेकिन ऐसी ही कुछ और चीज़ें भी हैं जिन्हें सेक्स के बाद करना चाहिए ताकि कोई इन्फेक्शन ना हो।
इन बातों का रखें ध्यान:
# योनि को धोएं: यौन संबंध के बाद अपनी योनि को साफ करने के लिए गैर सुगंधित साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद गर्म पानी में तौलिए को भिगोकर अपनी योनि को हल्के हाथों से साफ कर लें।
# बाथ टब में नहाएं: गुनगुने पानी में वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाकर बाथ टब में डालें, इसके बाद उस बाथ टब में कुछ देर में बैठे रहें। इससे जलन दूर होगी और सेक्स के कारण होने वाली सूजन से भी राहत मिलती है।
# पानी पिएं: शारीरिक संबंध बनाने के बाद हमारा शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, ऐसे में आपका मुंह सूख जाता हैं, इसलिए शारीरिक संबंध बनाने के बाद आपको पानी का सेवन करना चाहिए।
# ढीले अंडरगारमेंट: योनि की सफाई करने के बाद अगर आप नग्न ही सो जाएं, चाहें तो ढीली अंडरवेयर भी पहन सकती हैं। नायलॉन और तंग अंडरवियर पहनने से बचें।
from Fir Post https://ift.tt/2zW60FO




No comments:
Post a Comment