हाल ही में लॉकडाउन में एक्ट्रेस का बेली डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मिर्जापुर की अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने अपने बेली डांस से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। अनंग्शा बिस्वास को एक्टिंग के साथ-साथ संगीत और डांस भी खूब पसंद है।
अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेली डांस वाला वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गई। अनंग्शा का व्यक्तित्व उनके डांस की तरह काफी बोल्ड है। अनंग्शा का बेली डांस वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है।
from Fir Post https://ift.tt/36xfV0I



No comments:
Post a Comment