Monday, 16 November 2020

बिग बॉस 14: पवित्रा पुनिया के इस निजी अंग ने खींचा दर्शकों का ध्यान, देखें फोटोज

टीवी स्टार पवित्रा पूनिया हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सालमन खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस शो में छाई हुई हैं। अपने टैटू, अंगूठियां और फैशन स्टेटमेंट के साथ पवित्रा ने हमेशा ध्यान खींचा है। 

इस बार प्रशंसकों का ध्यान जिस चीज ने खींचा है वह अलग है। उनके होठ कुछ मोटे लग रहे हैं। बिग बॉस 13 के प्रतियोगी के साथ रिश्ते में रह चुकीं पवित्रा ने अपने पतले होठों की सर्जरी करवाई है। 

पवित्रा ने कभी भी इस खबर की ना तो पुष्टि की ना ही खंडन किया। वह वर्तमान में बिग बॉस 14 के घर में अभिनेता एजाज खान के साथ रोमांस कर रही हैं। 

इस शो में दोनों अक्सर करीब नजर आते हैं। इतना ही नहीं एक एपिसोड में तो एजाज को यह कहते हुए सुना गया कि वह पवित्रा को अपने पिता से मिलाने के लिए ले जाएगा।




from Fir Post https://ift.tt/338uQy3

No comments:

Post a Comment