Saturday, 7 November 2020

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भूल से भी न करें ये 2 गलतियां, नहीं तो बाद में हो सकते हैं संक्रमित


अगर किसी व्यक्ति को अपने अंदर कोरोना के लक्षण दिखें और वह खुद को कुछ दिनों के लिए आइसोलेट करने के बाद जब टेस्ट कराने जाए और रिपोर्ट नेगेटिव आए तो आज के समय में इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं होगी! इसके अलावा कई राज्य ऐसे भी हैं जो कोरानो रिपोर्ट नेगेटिव देखने के बाद ही लोगों को एंट्री दे रहे हैं। लेकिन क्या हमारी जिम्मेदारी सिर्फ रिपोर्ट नेगेटिव आने तक ही है? क्या कोरोपा रिपोर्ट के नेगेटिव आने का मतलब ये है कि आप खुरक्षित हैं? शायद नहीं! अगर किसी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो भी उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि ऐसा न किया जाए तो व्यक्ति के लिए संक्रमित होने का खतरा हो सकता है। लोग करते हैं ये 2 गलतियां.....


1. खुलकर लोगों से मिलना- कुछ लोग कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खुद को इतना आजाद समझते हैं मानों उन्हें कभी कोरोना होगा ही नहीं। जबकि ऐसा करना बहुत बड़ी भूल हो सकती है। क्योंकि इससे आप अपने लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बनते हैं। जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हम सभी को लोगों से कम मिलना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।


2. मास्क न पहनना- आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसका मतलब कतई यह नहीं है कि आपको कोरोना छू नहीं सकता, बल्कि हो सकता है कि आप कोरोना संक्रमित हों लेकिन आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसी स्थिति में आप अपने साथ साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल सकते हैं। इसलिए मास्क पहनना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पालन करें।


from Rochak Post https://ift.tt/3k6zuly

No comments:

Post a Comment