Saturday, 7 November 2020

शादी से पहले अपने होने वाले पति से हर लड़की पूछना चाहती है ये 4 सवाल, जानिए

शादी दो दिलों का मेल है। हमारे समाज में इसे 7 जन्मों का बंधन माना जाता है। इसलिए शादी का फैसला बहुत सोच समझकर करना बहुत जरुरी है। शादी से पहले हर लड़की अपने पति को अच्‍छी तरह से जानना चाहती है और ये जरूरी भी है कि जिस शख्‍स के साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताने वाले हैं। कुछ ऐसे सवाल हैं जो हर लड़की अपने होने वाले पति से पूछना चाहती है।

लड़कियां जानना चाहती है ये बातें

क्‍या तुम्‍हारी कोई गर्लफ्रेंड थी और अगर थी तो तुम्‍हारा ब्रेकअप क्‍यों हुआ? तुम्‍हारा वन नाइट स्‍टैंड के बारे में क्‍या सोचना है?

क्‍या शादी के बाद तुम्‍हें मेरे छोटे कपड़े पहनना पसंद होगा? तुम्‍हें मेरा ड्र‍ेसिंग सेंस पसंद है? क्‍या तुम्‍हें खाना बनाना पसंद है? कहीं तुम्‍हें ऐसा तो नहीं लगता कि खाना बनाना सिर्फ बीवी का काम है।

शादी के बाद तुम मुझे जॉब छोड़ने के लिए मजबूर तो नहीं करोगे? मेरा जॉब करना तुम्‍हें पसंद है ना? तुम इतने अच्‍छे हो फिर भी अब तक सिंगल कैसे हो?

लड़कियां अपने होने वाले पति से ये सवाल तो जरूर ही पूछना चाहती हैं कि क्‍या तुम आज भी अपनी एक्‍स से उतना ही प्‍यार करते हो या तुम्‍हें आज भी उसकी याद आती है?



from Fir Post https://ift.tt/2IhbFdu

No comments:

Post a Comment