Tuesday, 17 November 2020

मर्दों को अपनी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका से कभी नहीं करने चाहिए ये वादे, निभाना है मुश्किल

प्यार में लड़कियों को रिझाने के लिए लड़के कई वादे करते है। कई बार लड़के ऐसे वादे भी अपनी गर्लफ्रेंड को कर देते हैं जिन्हें बाद में वह पूरा नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड से क्या वादा करना है और क्या वादा नहीं करना है।

अपनी प्रेमिका से नहीं करने चाहिए ये वादे

प्यार में लड़के अंधे हो जाते हैं. अक्सर जब प्यार नया हो तो तब तो इनको कुछ भी नजर नहीं आता है। सबसे पहला वादा इनका यही होता है कि बेबी में अबसे कभी किसी लड़की को नहीं देखूंगा।

अब देखिये ना लड़का बोल तो देता है कि हम रोज डिनर करने बाहर चला करेंगे, लेकिन थोड़े ही दिनों में यह बात हवा हो जाती है और शुरू हो जाता है झगड़ा। ऐसे वादे करने से बचें। 

लड़कियां तो चाहती ही हैं कि कैसे भी कैसे उनका प्यार उनसे शोपिंग का वादा कर दें। अब आप एक-दो बार तो सब झेल जाते हो लेकिन धीरे-धीरे आपका यही वादा, आपकी जान लेने लगता है।

मैं वादा करता हूँ तुमसे कुछ नहीं छुपाउँगा। इसके बाद आपकी प्रेमिका अपनी हर छोटी बात पर यही ताना आपको मारती रहती हैं कि आपने वादा किया था कि मुझसे आप कुछ नहीं छुपाओगे। 



from Fir Post https://ift.tt/2KczsMJ

No comments:

Post a Comment