अपने जीवन में धनवान बनने कोशिश हर कोई करता है लेकिन कई बार वास्तु दोष के कारण मेहनत करने के बावजूद पैसे नहीं आ पाते है या फिर आते तो है लेकिन पर्स में टिक नहीं पाते है। आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपका पर हमेशा ही पैसों से भरा रहेगा और आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी।
अपनाएं ये वास्तु टिप्स
अपने पर्स में कभी बह चाबी ना रखें, आप अपने पर्स में गुटखा बीड़ी भी ना रखें। यदि आप टॉयलेट में जा रहे हैं तो पर्स को आप आगे वाली जेब में रखें।
इसके अलावा रात को सोते समय पर्स को आप सिर के नीचे बिल्कुल भी ना रखें या तो पर्स को अलमारी में रखे या फिर उसे किसी दराज में रखें।
यदि आपका पर्स काफी पुराना हो गया है और ज्यादा तरह से कट फट गया है तो आप तुरंत अपने पर्स को बदल ले यदि कर्ज का ब्याज देना हो तो वह रुपए पर्स में भूलकर भी ना रखें।
हर साल अपने माता पिता से आप केसर का तिलक लगाकर एक नोट अपने पर्स में रखें और उसे 1 साल के लिए पर्स में रहने दे 1 साल के बाद उस नोट को आप किसी भी कन्या को दे सकते हो।
from Fir Post https://ift.tt/3k1dxUR


No comments:
Post a Comment