हमर ज्योतिष शास्त्रों कुछ ऐसी बातें बताई गयी है जिनका हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। आपका जीवन आपकी राशि के अनुसार और आपके ग्रह नक्षत्रों के आधार पर चलता है। किसी व्यक्ति का स्वभाव कैसा है। उसकी आदतें कैसी हो सकती हैं और बहुत कितना खर्चीला होता है यह सब उसकी राशि के माध्यम से बताया जा सकता है।
इन राशियों के लोग होते है सफल:
कुंभ राशि के लोग हमेशा अपने मन की सुनते हैं और सदैव अपने फैसलों पर अडिग रहते हैं। अगर जरूरत पड़े तो ये अपनी भावनाओं और अपनी संवेदनाओं को दरकिनार करके भी आगे बढ़ सकते हैं।
मकर राशि के लोग सबसे अधिक जुझारू माने जाते हैं। असफलता से ये कभी घबराते नहीं हैं और नदी की धारा को अपने हिसाब से मोड़ने की क्षमता इनके अंदर होती है।
मेष राशि प्रभावशाली राशियों में से एक मानी जाती है। ये लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं, रुकना इनके स्वभाव में ही नहीं है। अगर कोई इन्हें परेशान करता है तो यह बस उन्हें इग्नोर करना शुरू करते हैं।
वृश्चिक राशि के जातक मेहनती, समर्पित और ईमानदार होते हैं। इन्हें बेईमानी करना नहीं पसंद होता और ये न ही किसी की बेईमानी बर्दाश्त कर सकते है। ये लोग बहुत ज्यादा भावुक होते हैं।
from Fir Post https://ift.tt/3573E49


No comments:
Post a Comment