Tuesday, 17 November 2020

अभिनेत्री सोहा अली खान ने की फिटनेस मोड में की वापसी, वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में कोरोना और फिर दिवाली उत्सव के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी दिनचर्या में फिर से वापस आ गई हैं, जिसमें उनका डेली फिटनेस शामिल है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट बूमरैंग वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, पोस्ट दिवाली वर्कआउट मोड ऑन।

हाल ही में सोहा ने त्यौहारी सीजन के लिए हेल्दी फिस्ट के विचारों को शेयर किया था क्योंकि उन्हें लगता है कि त्योहारों के दौरान इसे रखना आसान होता है।

उन्होंने कहा था कि त्योहारी सीजन में बदाम का उपयोग लाभकारी है और इसे आप कही भी स्नैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे वजन और मधुमेह हृदय और त्वचा संबन्धित समस्या से भी बचा जा सकता है।



from Fir Post https://ift.tt/38QAPuL

No comments:

Post a Comment