Sunday, 8 November 2020

रात को सोते समय तुलसी से किये गए ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

आजकल तुलसी का पौधा हर घर में मिलता है। विष्णुप्रिया होने के साथ साथ तुलसी किसी की रूठी हुई किस्मत को बदल देती है और उसके घर में खुशहाली भर देती है। ऐसे में तुलसी में इतने सारे गुण और फायदे हैं जिन्हें जानने के बाद पने घर में तुलसी के पौधे को विशेष प्रेम और सम्मान के साथ जगह देते हैं।

तुलसी के पौधे के फायदे:

अगर घर में पैसे की कमी, व्यापार में घाटे, और कलह वाले जीवनके चलते अगर आपको रात को नींद नहीं आ रही तो तुलसी के चार पत्तों को रोज रात को तकिए के नीचे रखकर सो जाएं।

शाम ढलने से पहले तुलसी के पौधे से चार पत्ते तोड़ लेने हैं और रात को सोने से पहले इन चार पत्तों को तकिए के नीचे रखकर सो जाना है। 

इसके बाद सुबह इन चार पत्तों में से दो पत्ते चबाकर खा लीजिए और दो पत्तों को संभाल कर रख सकते हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3lcM5oK

No comments:

Post a Comment