Saturday, 14 November 2020

रिलेशन: बेवफ़ाई के मामले में मर्दों से आगे है महिलाएं, शोध ने खोले कई अनसुने राज

वैसे तो प्यार दो दिलों की गहराई से होता है लेकिन आजकल प्यार में धोखा खाना भी आम बात है। रिलेशन में कई बार ऐसे हालात हो जाते है कि कोई एक बेवफा हो जाता है। हाल ही में एक शोध में बात का खुलासा किया गया कि अगर आपके सेक्सुअल रिलेशन आपके भावनात्मक संबंधो पर काफी असर डालते है। इस शोध में इस बात का खुलासा किया गया है कि महिलाओं की अपने पार्टनर को चीट करने की संभवना ज्यादा रहती है।

सबसे ज्यादा बेवफा होती है महिलाएं

इस शोध में अधिक्तर नौजवान कपल्स को शामिल किया गया था। जिसमें शोधार्थियों ने यह दावा किया कि जिन महिलाओं को कभी-कभार ऑर्गेज़म फील होता है, उनके द्वारा अपने पार्टनर को चीट करने की सम्भावना कम या ना के बराबर ही रहती है। वहीं ज्यादा ऑर्गेज़म फील करने की बात करने वाली महिलाएं चीटिंग करने के मामले में सबसे ऊपर होती है।

अगर महिलाएं वफादार है तो पुरुष उनके प्रति अच्छा व्यव्हार रखते है और अगर वे बेवफा है तो पुरूष उनके साथ व्यवहार ठीक नही रहता है। इस शोध में ये बताया गया है कि आपके सफल वैवाहिक जीवन के लिए आपके सेक्सुअल रिलेशन काफी हद तक मायने रखते है।



from Fir Post https://ift.tt/38WXpCj

No comments:

Post a Comment