हमारे समाज में बाप-बेटी का रिश्ता बहुत पवित्र और अटूट माना गया है लेकिन कलयुग में कई ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है जो सोचने को मजबूर कर देती है। हाल ही में ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा में भट्टे पर काम करने वाले एक श्रमिक ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या कर दी पुलिस ने मृतका की मां की ओर से अपने पति के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट के आधार पर हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पिता ने ली मासूम बेटी की जान
इस मामले में तांत्रिक को इस हत्याकांड में षड्यंत्र का आरोपी बनाया गया है। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी वाजिद अपनी पत्नी रिहाना व बच्चों के साथ ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खाई खेड़ा में ईंट भट्टे पर पथेर का कार्य करता है। वहाँ पर मेरठ निवासी तांत्रिक इरफान भी ईट भट्टे पर कार्य करता है।
माँ ने दर्ज कराई रिपोर्ट
वाजिद की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति ने तांत्रिक के बहकावे में आकर मेरी ढाई वर्ष की बेटी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मृतका के शव को गड्ढे से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
from Fir Post https://ift.tt/2I5qeAW



No comments:
Post a Comment