Saturday, 14 November 2020

भगवान श्री कृष्ण ने उंगली पर क्यों उठाया था गोवर्धन पर्वत, जानिए वजह

भगवान कृष्ण सबके पूजनीय और प्रिय है। लेकिन कुछ ऐसी बातें है जो हम उनके बारे में जानते नहीं है आज हम आपको एक ऐसी ही बात बताने जा रहे है। बाल गोपाल आकर के अपनी माता के पास आकर के पूछते है माँ इंद्र देव को हम किसलिए पूजते है माँ, "गोपाल इंद्र की पूजा इसलिए करते है क्योकि वह हमारी रक्षा करते है"।

उंगली पर क्यों उठाया था गोवर्धन पर्वत

माँ हमारा पालन-पोषण तो गोवर्धन पर्वत करता है खाने के लिए अन्न सब्जी देता है आंधी तूफान तेज बारिश सभी से हमारी रक्षा करता है फिर तो हमे इंद्रदेव की नहीं उस गोवर्धन पर्वत की पूजा करनी चाहिए। बाल गोपाल पूरी ब्रज भूमि को अहसास करवाते हुए उस साल गोवर्धन पर्वत की पूजा करवाते है इसी बात पर इंद्रदेव कुपित होकर जल देव को ब्रज भूमि ने तेज़ वर्षा करने का आदेश दे देते है।  

उंगली पर उठाकर बचाया था जीवन

ब्रज भूमि में जल्द देव की तेज़ वर्षा के कारण चारो तरफ पानी पानी हो जाता है इतना देख कर बाल गोपाल सबको अपना कीमती सामान और पालतू जानवर लेकर गोवर्धन पर्वत का सहारा लेने की सलाह देते है जहा पर बाल गोपाल पूरी गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी अंगुली पर उठा कर के पूरी ब्रज वासियो की इंद्रदेव के प्रकोप से रक्षा करते है।  



from Fir Post https://ift.tt/3lxMjXv

No comments:

Post a Comment