हमारे जीवन की कुछ ऐसी घटनाएं या कुछ ऐसे रिलेशन होते है जिन्हें हम आसानी से भुला नहीं पाते हैं। और कई बार सपने भी देखते है। अभिनेत्री व रेसलर निक्की बेला अपने पूर्व बॉयफ्रेंड्स के बारे में सपने देख रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि इससे वह डांसिंग विद द स्टार्स के आर्टेम चिगविंटसेव के लिए अपने प्यार को लेकर स्पष्ट हुई हैं।
बेला ने द बेलास पोडकास्ट के एक एपिसोड के दौरान कहा, इस मौसम में मैंने अपने सपनों के बारे में जो कुछ अजीब पाया, वह यह कि.. यह माना जाता है कि जहां हम अपने आप को और हमारी यात्रा और हमारे वास्तविक उद्देश्य और यहां तक कि अतीत पर स्पष्टता प्राप्त करने की गहरी समझ प्राप्त कर रहे हैं। और मेरे सपने ऐसे ही हैं।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने खुलासा किया कि उनके सपने जॉन सीना सहित पूर्व बॉयफ्रेंड्स के साथ पूरी बातचीत के बारे में हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्व साथियों को वापस पाने के बारे में नहीं सोचती हैं।
टोटल बेलास स्टार ने यह भी साझा किया कि उनके सपनों ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्रेम यात्रा उसे चिगविंटसेव तक कैसे ले गई।
from Fir Post https://ift.tt/38dAGkZ





No comments:
Post a Comment