हमारे ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार घर में चीटियां निकलना भी कई बड़े संकेत संकेत है। कई बार चींटियां निकल आती हैं फिर वह घर हो या दुकान ऐसे में आज के समय में घरों में कितनी भी साफ-सफाई रखने का प्रयास कर लो, लेकिन चींटियों से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में चीटीं निकलने के क्या संकेत होते हैं।
लाल चीटियां देती है ये संकेत:
# चींटियां चावलों से भरे पात्र में निकलें तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही धन की वृद्धि का मार्ग प्रशस्त्र होगा।
# अगर चींटियां घी रखने वाले पात्र में घुसकर एक रात वहीं रहें तो यह इस बात संकेत है कि परिवार के धन का नाश होगा और या फिर घर में चोरी हो सकती है।
# अगर बहुत सारी लाल चींटियां घर के ऊपर निकलती दिखाई दें तो प्राणघातक हमले या चोरी चकारी का भय होता है।
# वृक्ष में से चींटियां निकलें तो अनावृष्टि की आशंका रहती है और अगर काली चींटियां अकारण ही निकले और अंडा रहित हों तो वर्षा होगी।
from Fir Post https://ift.tt/3eKPB7y


No comments:
Post a Comment