Thursday, 12 November 2020

आपकी यह एक छोटी सी गलती घर में ला सकती है भूत प्रेत, जरूर रखें ध्यान

अक्सर हमारी आदत होती है कि रात में जब आटा बच जाता है तो हम उसे सुबह के लिए रख लेते है लेकिन यह गलत है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि बचा हुआ आटा एक पिंड के समान होता है जो की नकारात्मक शक्तियों का घर बनता हैं और साथ ही यह भी कहा जाता है कि बासी भोजन भूत का भोजन होता है। 

घर में ना रखें बचा हुआ आटा

भूत-प्रेत इस पिंड का भक्षण करने के लिए घर में आना शुरू हो जाते हैं। जिन परिवारों में इस तरह कि आदत होती है वहां किसी न किसी प्रकार का रोग और आलस का डेरा हमेशा बना रहता है।

विशेषज्ञों के अनुसार यह माना जाता हे कि जो आटा हम रोटी के लिए लगा कर तैयार करते हैं उसका इस्तेमाल जल्दी से जल्दी कर लेना चाहिए वरना उसमें कई ऐसे रसायनिक बदलाव आते हैं जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक माने जाते हैं। 

आटे को गूंथकर फ्रीज में रखने से फ्रीज की हानिकारक किरणें उसमे प्रवेश कर जाती हैं और उसे खराब कर देती है जब इस तरह के आटे से रोटी बनाकर खाई जाती हैं तो बीमारियों का होना स्वभाविक होता है।



from Fir Post https://ift.tt/2IwVEAL

No comments:

Post a Comment