Thursday, 5 November 2020

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का बयान, 'यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है'!!


हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार चुनाव में गुरुवार को दरभंगा के हायाघाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव किसी प्रत्याशी का नहीं बल्कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ विकास करने वाले लोग हैं और एक तरह वे लोग हैं जिन्होंने बिहार को विनाश की ओर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि, मिथिला की तस्वीर आत्मनिर्भर भारत बदलने वाला है। देश का 80 प्रतिशत मखाना बिहार में होता है और उसमें से भी 90 प्रतिशत मिथिलांचल के 6 जिलों में होता है। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि इसकी फैक्ट्री लगेगी यानी वैल्यु एडिशन कर सकते हैं और इसकी ब्राडिंग होगी। उसके बाद मिथिला नौकरी नहीं मांगेगा बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा।

बिहार के भविष्य का चुनाव

नड्डा ने कहा, यह चुनाव किसी प्रत्याशी का चुनाव नहीं है। यह बिहार के भविष्य का चुनाव है। एक तरफ बिहार का विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ बिहार को विनाश की तरफ पहुंचाने वाले। लालू जी ने लाठी भांजन रैली बुलाई थी की नहीं बुलाई थी। आज ये बोलते हैं कि हम कानून का राज लाएंगे और जब कानून का राज था तब लाठी भांजते थे।



from Fir Post https://ift.tt/32i65Ph election-latest-news.html

No comments:

Post a Comment