Tuesday, 17 November 2020

महिलाओं का इस दिन गर्भधारण करना माना गया है अशुभ, ना करें ये गलती

माँ बनना हर महिला का सपना होता है। यह एक खूबसूरत अहसास है। हमारे शास्त्रों में गर्भधारण के सम्बन्ध में कई प्रकार की जानकारियां दी गई है जिसमे गर्भधारण की तिथिओं एवं मुहूर्त का वर्णन किया गया है और साथ ही उन दिनों का भी उल्लेख किया गया है। इन दिनों में गर्भधारण करना अशुभ होता है।

इस दिन ना करें गर्भधारण

मंगलवार का दिन गर्भधारण के लिए उपुक्त नहीं होता है यदि कोई मंगलवार के दिन गर्भधारण करता है तो उसकी संतान मंगलवार के गृह स्वामी मंगल की तरह ही क्रूर तथा हिंसक प्रवृत्ति की होती है।

शनिवार का दिन भी गर्भधारण के लिए अशुभ माना गया है। यदि कोई शनिवार के किन गर्भधारण करता है तो उसकी संतान निराशावादी हो सकती है या फिर उसमे किसी प्रकार का शारीरिक विकार उत्पन्न हो सकता है।

रविवार का दिन गर्भधारण के लिए उचित नहीं होता है क्योकि इस दिन का गृह स्वामी सूर्य होता है जो की समस्त संसार की आत्मा माने जाते है।



from Fir Post https://ift.tt/3nDCWXb

No comments:

Post a Comment