Monday, 9 November 2020

शायद आप नहीं जानते होंगे 'इस दिन पूरे संसार में मनाया जाता है कैपचिनो दिवस'!!


इस संसार में कई दिन और दिवस मनाये जाते है। जो किसी ना किसी के रूप में मनाये जाते है। ऐसे ही 8 नवंबर को दुनिया भर में हर साल कॉफी प्रेमियों द्वारा कैपचिनोदिवस के रूप में मनाया गया। कैपचिनोसबसे पसंदीदा कॉफी पेय है जो धमाकेदार दूध के झाग से बना है। इस दिन दुनिया भर में लाखों लोग कैपचिनोका आनंद लेते हैं। और इस दिन को खास बनाते है। 

कैपचिनो दिवस

इस दिन को लोग कैपचिनो के साथ सबसे बेहतर बनाने की कोशिश करते है। कॉफी का एक कप जो ऊर्जा का बेजोड़ स्रोत है आप हमेशा अपना मूड को और भी अच्छा कर सकते है। आपके शरीर के लिए ईंधन के रूप में आप कैपुचिनो के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं, तो आपको और कुछ नहीं चाहिए। 

आपको भी इस दिवस पर बहुत ही अच्छा महसूस होगा आप अपने किसी ख़ास के साथ कॉफी डेट पर जा सकते है। 



from Fir Post https://ift.tt/2Imp30i

No comments:

Post a Comment