Friday, 6 November 2020

ये है दुनिया की सबसे बोल्ड एंड हॉट दादी, कोई भी मर्द नहीं कर सकता उम्र पर विश्वास


हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया पर 50 साल की जीना स्टीवर्ट की फोटोज वायरल हो रही है। इस महिला को दुनिया की हॉटेस्ट ग्रैंडमदर का टाइटल मिला है। हाल ही में जीना ने अपना पचासवां जन्मदिन मनाया है। इसकी तस्वीरें उसने सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ। 

जीना ने अपना बर्थडे ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के एक लक्जरी रिसोर्ट में मनाया। जहां एक रात के लिए हजारों रूपये किराया होता है। बर्थडे के दौरान परिवार वालों ने हेलीकॉप्टर से जीना को विश किया। इस पर जीना ने अपने फैंस को बताया कि कैसे उसके घरवालों ने उसे स्पॉइल किया है। 

अपने बर्थडे के लिए जीना ने पिंक कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी। लेकिन जीना की फोटोज सोशल मीडिया पर कुछ और ही कारण से वायरल हो गई। 



from Fir Post https://ift.tt/3extG3x

No comments:

Post a Comment