Wednesday, 4 November 2020

Covid-19: अमेरिका में फिर टूटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1 लाख से अधिक नए मामले दर्ज

कोरोना का पूरे विश्व पर मंडरा रहा है। लेकिन अमेरिका में कोरोना कहर अभी बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख नए कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए हैं। महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी एक-दिवसीय संख्या है।

अमेरिका में कोरोना का कहर

ख़बरों के मुताबिक, कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, अमेरिका में बुधवार को 1,02,591 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 94,77,709 तक बढ़ गई है। कोलोरैडो, इडाहो, इंडियाना, मैन, मिशिगन, मिनेसोटा, रोड आइलैंड, वाशिंगटन और विस्कॉन्सिन समेत कम से कम 34 राज्यों में बुधवार को मामले सामने आए। देश में अभी करीब 52 हजार संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं।

1 लाख से अधिक नए मामले दर्ज

यह भयावह आंकड़े अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बने तनाव के बीच आए हैं। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीतने के लिए जरूरी चुनावी वोटों के करीब हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करने के लिए तैयार हैं, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी को रोकने के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3oVqVxE

No comments:

Post a Comment