कोरोना से पूरा विश्व एक जंग लड़ रहा है लेकिन जब तक वैक्सीन नहीं आये तब तक बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 45,903 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 490 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,53,657 हो गई है। अब तक 1,26,611 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
कोरोना के 45,000 नए मामले
वर्तमान में 5,09,673 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 79,17,373 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने खुलासा किया कि रिकवरी की दर 92.56 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को 8,35,401 नमूनों की जांच की। अब तक कुल 11,85,72,192 नमूनों की जांच हो चुकी है। कुल 1,719,858 मामलों और 45,240 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहीं, कोरोनावायरस के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है।
from Fir Post https://ift.tt/2IeblMK


No comments:
Post a Comment