हम जानते हैं कि एक सीमा से ज्यादा राशि के सौदों के लिए सीसीआई से मंजूरी लेने की जरूरत होती है। इस कदम के जरिए अनुचित व्यापार पर अंकुश रखा जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जुलाई में कहा था कि गूगल ने जेपीएल में निवेश के लिए अपनी सहमति दी है।
Google को मिली हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति
दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल को मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्तावित सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंजूरी दे दी है। सीसीआई ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ज्ञात हो कि इस साल जुलाई में इस डील की घोषणा हुई थी।
33,737 करोड़ रुपये (4.5 अरब डॉलर) का निवेश
सीसीआई ने कहा कि गूगल और जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 33,737 करोड़ रुपये (4.5 अरब डॉलर) के निवेश करने संबंधी डील की है। इसके साथ ही गूगल और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) को देश में नए स्मार्टफोन को विकसित और लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी।
from Fir Post https://ift.tt/2UnczIn


No comments:
Post a Comment