इन दिनों मोबाइल मार्केट एक बार फिर बूम पर है। रोज नए स्मार्टफोन मार्केट में लांच हो रहे है। इसी दौरान रियलमी ने कन्फर्म किया है कि वह 19 नवम्बर को रियलमी 7 5जी फोन के लॉन्च के लिए इवेंट आयोजित कर रहा है। रियलमी यूके ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी पुष्टि की।
रियलमी 7 5जी स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन का लॉन्च ब्रिटिश समय अनुसार सुबह 10 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगा और यह एक वर्चुअल इवेंट होगा।
ये होंगे शानदार फीचर्स
रियलमी ने अपने ट्वीट के साथ रियलमी 7 5जी का एक फोटो भी शेयर किया है, जो यह पुष्टि करता है कि यह फोन पंचहोल डिस्प्ले वाला होगा और इसमें साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा। अभी रियलमी 7 सीरीज के तहत तीन फोन बाजार में हैं। ये फोन रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7आई हैं।
from Fir Post https://ift.tt/2IvEROi


No comments:
Post a Comment