आजकल तकनीक दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे रोज नए स्मार्टफोन मार्केट में लांच हो रहे है जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। ऐसे में Samsung बहुत जल्द 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला गैलेक्सी एम62 लाने जा रहा है, जो एम सीरीज का उसका एक नया अवतार होगा। सैमसंग पहले ही गैलेक्सी एस20 एफई में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज अपने ग्राहकों को दे चुका है।
गैलेक्सी एम62 स्मार्टफोन
सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी अगले साल से अपने कुछ बजट ओरिएंटेड गैलेक्सी मॉडल्स के साथ भी यही रणनीति अपनाएगी। गैलेक्सी एम62 अगले साल आ सकता है और इसकी कुछ विशेषताएं गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 में भी देखने को मिल सकती हैं।
ये हो सकते हैं फीचर्स
यह फोन भी क्वॉलकैम चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले और 7000एमएएच की बैटरी से लैस होगा। कम्पनी द्वारा अब तक लॉन्च सबसे शक्तिशाली एम सीरीज का फोन गैलेक्सी एम40 था, जो बीते साल लॉन्च किया गया था और इसके बाद कम्पनी ने 2020 में गैलेक्सी एम51 लॉन्च किया था।
from Fir Post https://ift.tt/2JTI5vL


No comments:
Post a Comment