अब जल्द ही सैमसंग अगले साल 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा लॉन्च कर सकता है और एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 108एमपी का कैमरा होगा। इसमें कई नये फीचर्स देखने को मिल सकते है जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकते है।
Galaxy S21 अल्ट्रा स्मार्टफोन
जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की तरह एस21 अल्ट्रा में भी 108एमपी सेंसर होगा लेकिन इस बार सैमसंग इसमें टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा नहीं लगा रहा है और इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का उपयोग करेगा।
फीचर्स
जेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास एक छोटा लेजर इमिटर लगा होता है। सैमसंग इसके लिए एचएम3 सेंसर का उपयोग कर सकता है।
from Fir Post https://ift.tt/36hPOuS


No comments:
Post a Comment