Tuesday, 15 December 2020

स्टाफ नर्स के 1238 पदों पर निकली नौकरी, जानें- कैसे करना है आवेदन


उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2021 है। इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के कुल 1238 रिक्त पद भरे जाने हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 14 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि : 12 जनवरी 2021
अस्वीकृत आवेदनों की सूची अपलोड करने की तिथि : 25 जनवरी 2021
अस्वीकृत आवेदनकर्ताओं द्वारा संबंधित दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2021
लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : 20 फरवरी 2021
लिखित परीक्षा की तिथि : 07 मार्च 2021

शैक्षिक योग्यता
भारतीय नर्सिंग परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स), अथवा रेगुलर बीएससी नर्सिंग, अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, अथवा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी / मनोरोग विज्ञान में डिप्लोमा। शैक्षिक योग्यता व कार्य अनुभव की अधिक जानकारी के लिए, डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रूपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी, विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा के पैटर्न की जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।


from Fir Post https://ift.tt/2KovCjL

No comments:

Post a Comment