Monday 14 December 2020

इरफान पठान ने किया कमाल, टी-20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम

 
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इस समय श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। कैंडी टस्कर्स की तरफ से खेल रहे पठान ने शुक्रवार को शानदार खेल दिखाते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पठान के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन हो गए हैं। उन्होंने यह कारनामा जाफना स्टालिंस के खिलाफ किया जहां उन्होंने अपनी टीम की तरफ से 19 गेंदों में 25 रनों की शानदार पारी खेली। खास बात यह है कि उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम को जीत हासिल हुई।

इसके अलावा इरफान पठान टी-20 फॉर्मेट में अब 2000 रनों के साथ ही 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम था। इस फॉर्मेट में अब तक 173 विकेट हासिल कर चुके पठान को 2000 रन पूरे करने में 142 पारियां लगीं। स्टालिंस के खिलाफ 25 रनों की तेज पारी के दौरान कैंडी टस्कर्स को छह विकेट से जीत हासिल हुई।

आपको बता दें कि पठान ने इस लीग में अब तक चार मैच खेले हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक विकेट भी हासिल नहीं हो सका है। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने इसी साल जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में खेला था जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 2003 में किया था। इरफान पठान ने अपने देश की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है।



from Fir Post https://ift.tt/2WfoDw7

No comments:

Post a Comment