Wednesday, 9 December 2020

बैंक के ATM कार्ड पर फ्री में मिलता है 5 लाख रुपए का बीमा, जानिए नियम


स्वचालित गणक मशीन को आटोमेटिक बैंकिंग मशीन, कैश पाइंट, होल इन द वॉल, बैंनकोमैट जैसे नामों से यूरोप, अमेरिका व रूस आदि में जाना जाता है। यह मशीन एक ऐसा दूरसंचार नियंत्रित व कंप्यूटरीकृत उपकरण है जो ग्राहकों को वित्तीय हस्तांतरण से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराता है।

आज के समय में देश भर में बड़ी संख्या में लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं परंतु ज्यादातर लोगों को इसके छुपे हुए फायदे की पूरी जानकारी नहीं होती है जैसे कि लोग एटीएम की दुर्घटनाएं स्कीम के बारे में नहीं जानते हैं। आज के समय जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि देश में आज तक बहुत से ठगने के मामले सामने आ रहे हैं जो कि नए नए तरीकों से किये जाते हैं।


दुर्घटना की स्कीम यह प्रावधान है कि बैंक आपका 50000 से 500000 रुपय तक का दुर्घटना बीमा करता है। बीमा योजना में भी ना कोई राशि जमा किए विकलांगता से लेकर मौत होने तक के मुआवजे हैं और अधिकतम ग्राहकों को यह जानकारी नहीं है राष्ट्रीय कृत बैंक और गैर राष्ट्रीय कृत बैंक के ग्राहक भी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक में खाता खोलने और एटीएम जारी होते ही बीमा पालिसी ग्राहक पर लागू हो जाती है बैंक अपनी तरफ से ही बीमा कर आता है हर बैंक की मुआवजे की राशि अलग-अलग होती है बैंक बीमा की राशि का क्लेम न देने की वजह से इस योजना का प्रचार प्रसार खुद नहीं करता है।


बीमा की अलग-अलग राशियां -
क्लासिक कार्ड -1 लाख
प्लैटिनम कार्ड -2 लाख
मास्टरकार्ड -50 हजार
मास्टर रक्षक प्लैटिनम कार्ड -5 लाख
रुपे कार्ड -2 लाख

दुर्घटना बीमा में मुआवजा मिलने की प्रक्रिया
यदि किसी एटीएम धारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 2 से 5 महीने के अंदर उस सास के खाते की बैंक ब्रांच में जाना होगा एवं मुआवजे को लेकर एप्लीकेशन देनी होगी। यदि आपका खाता किसी एक बैंक में ही है या फिर उसकी दूसरी ब्रांच में भी है तो मुआवजा आपको एक एटीएम पर ही मिलेगा जिससे पैसे का ट्रांसफर हो रहा हो मौजा देने से पहले बैंक यह जानकारी लेगा कि उस एटीएम से पिछले 45 दिन में किसी तरह का ट्रांसफर हुआ है या नहीं।

from Fir Post https://ift.tt/2VWg7lA

No comments:

Post a Comment