Wednesday 9 December 2020

अगर बार-बार हैंग हो रहा है आपका स्मार्टफोन तो सही करने के लिए अपनाइए ये खास तरीके


आप भी अगर अपने फोन के बार-बार हैंग होने से परेशान हैं तो जरूर कुछ गलतियां कर रहे हैं। बस इन बातों का ध्यान रखें और देखिए कि कैसे आपका फोन मक्खन की तरह चलेगा।

एप्लीकेशन ट्रांसफर


अगर आपके फोन में कई सारे ऐप्लीकेशन हैं और तो बेहतर होगा कि ऐसे एप्स को डिलीट कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। इसके अलावा एप्स को एक्सटर्नल मेमोरी में ट्रांस्फर कर दें। इससे इंटर्नल मेमोरी में जगह बनती रहेगी। चाहें तो ऐप्लीकेशन इंस्टॉल करते वक्त सीधे एक्सटर्नल मेमोरी मे ही डालें। सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज पर जाएं, वहां एसडी कार्ड का विकल्प चुनें। यह सुविधा उन्हीं के लिए है जिनके फोन में दोनों मेमोरी होती हैं।

ड्राइव पर सेव करें डाटा


फोन के साथ साथ अपना सारा जरूरी डाटा ईमेल, गूगल ड्राइव या क्लाउड पर सेव करते रहें। ये हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा और अगर फोन खराब भी हो जाए या कुछ डिलीट हो जाए तो चिंता की बात नहीं रहेगी। क्लाउड पर सेव करने के बाद उस डाटा को फोन से हटा दें ताकि मेमोरी में जगह बन जाए।

फैक्ट्री रीसेट


फैक्ट्री रीसेट का विकल्प तभी इस्तेमाल करें जब सारे तरीके अपना चुके हों। ये वेबसाइट, ऐप्स औऱ ब्राउजर से आने वाले उस सारे डाटा को हटा देगा जिसकी जरूरत नहीं पड़ती। चूंकि ये सारी ही ऐप्स, फोन नंबर, फोटो, गाने हटा देता है इसलिए इसे आम तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा करने वाले हैं तो बेहतर है कि पहले सारी चीजें कहीं और सेव कर लें। चाहें तो एसडी कार्ड में ट्रांस्फर कर लें।

from Fir Post https://ift.tt/33YSu0a

No comments:

Post a Comment