Wednesday 9 December 2020

कोरोना काल में सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने के लिए ले इन घरेलू नुस्खों की मदद


मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी-जुकाम की समस्या आना बेहद आम होता हैं। सर्दी-जुकाम को लोग भी बेहद आसानी से टाल देते हैं। लेकिन इस कोरोना काल में सर्दी-जुकाम की समस्या को हल्के में लेना आपको भारी पड़ सकता हैं। समय रहते इस समस्या को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ बेहतरीन नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जनाते हैं इन नुस्खों के बारे में।

- नीलगिरी के तेल की मदद से आप सर्दी- जुकाम से छुटकारा पा सकते हैं। सर्दी- जुकाम से छुटकारा पाने के लिए नीलगिरी के तेल की एक या दो बूंद पानी में डाल लें और इस पानी को उबाल लें। उसके बाद उबले पानी से भाप लें। इस पानी से भाप लेने से सर्दी-जुकाम से छुटकारा मिल जाएगा।


- सर्दी- जुकाम में शहद, नींबू, दालचीनी और अदरक की चाय काफी फायदेमंद होती है। सर्दी- जुकाम में आप इस चाय का सेवन दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं। इस चाय का सेवन करने से आपको सर्दी- जुकाम से तुरंत आराम मिलेगा।

- तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। सर्दी- जुकाम से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के काढ़े का सेवन करना चाहिए। तुलसी का काढ़ा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। सर्दी-जुकाम में आप दिन में 2 से 3 बार इस काढ़े का सेवन कर सकते हैं।


- सर्दी- जुकाम में आप सीमित मात्रा में खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं। सीमित मात्रा में खट्टे फलों का सेवन करने से सर्दी- जुकाम से आराम मिलता है। खट्टे फलों में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक होता है। सर्दी-जुकाम में अधिक मात्रा में खट्टे फलों का सेवन करने से परहेज करें।

- हल्दी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। सर्दी-जुकाम को दूर करने के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन करें। हल्दी वाले दूध का सेवन करने से आपको सर्दी- जुकाम से छुटकारा मिल सकता है।


from Rochak Post https://ift.tt/33Y8aRn

No comments:

Post a Comment