Tuesday, 15 December 2020

टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली के लिए रच रही चक्रव्यूह, कोच ने किया खुलासा


 भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से होना है। एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले दोनों टीमों के बीच बयानबाजी का दौर चल पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनकी टीम गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति लेकर उतरेगी। 


कोहली चार मैचों की श्रृंखला का पहला ही मैच खेलेंगे । इसके बाद वह पितृत्व अवकाश पर स्वदेश रवाना हो जायेंगे । लैंगर ने कहा कि वह महान खिलाड़ी और उतना ही शानदार कप्तान है । मैं उसका काफी सम्मान करता हूं लेकिन उसके लिये खास रणनीति बनानी होगी । हमें पता है कि बतौर कप्तान और बल्लेबाज वह भारतीय टीम के लिये कितना महत्वपूर्ण है ।  


उन्होंने कहा कि रणनीति पर अमल करना भी उतना ही जरूरी है । उसे रन बनाने से रोकना होगा । आखिर में तो वह बल्ले से ही सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ सकता है । अब तक हम उसे काफी समझ और देख चुके हैं और वह भी हमें । लैंगर ने कहा कि उनकी टीम तकनीक पर फोकस करेगी और जबर्दस्ती कोहली से भिड़ने की बजाय उसे आउट करने के तरीके तलाशेगी । 


लैंगर ने कहा कि हम विराट को आउट करने की कोशिश करेंगे । वह इतना शानदार खिलाड़ी है कि उसे छींटाकशी के बारे में हम बात भी नहीं कर रहे ।यह बकवास है ।हम कौशल पर खेलते हैं, भावनाओं पर नहीं । हमें भावनाओं पर काबू रखना होगा ।’’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत से ज्यादा गुलाबी गेंद मैच खेले हैं लेकिन लैंगर का कहना है कि उनकी टीम को इस वजह से कोई फायदा नहीं मिलेगा । 


from Fir Post https://ift.tt/2LCSigS

No comments:

Post a Comment