Sunday, 6 December 2020

आँखों की रौशनी के लिए फायदेमंद है मुंह की बासी लार, ऐसे करें इस्तेमाल

जब हम रात में सोते हैं तो मुंह में लार बनती है। जो सुबह की लार बहुत फायदेमंद होती है। यह कई समस्याओं के निराकरण में गुणकारी है। इसका पूरा फायदा उठाने के लिए हमें बिना मुहं धोये ही उसका उपयोग करना चाहिए। यह एक औषधीय गुण है जो आपकी कई समस्याओं को खत्म करता है।

सुबह की बासी लार के फायदें:

# जब आप सुबह पानी पीते है तो रात भर जो मुंह में जमा लार होता है वो पानी के साथ मुंह में चला जाता है जो पेट के लिए बड़ा ही फायदेमंद है।

# अगर आप सुबह-सुबह उठ के अपना लार जले हुए निशान पर लगाएंगे तो ऐसा करने से कुछ समय में दाग मिटने लगेगा।

# जब आंख आती है तो काफी दर्द होता है और आंखों से पानी भी आता है। एेसे में अगर आप आंख पर लार लगाएंगी तो 24 घंटो के अंदर आंख सही हो जाती है।

# आंखें कमजोर पड़ने पर सुबह उठ के काजल की तरह लार लगाएं। ऐसा करने से आंखों की रोशनी तेज होती है और चश्मा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।



from Fir Post https://ift.tt/37DjdAy

No comments:

Post a Comment