Sunday, 6 December 2020

क्रिकेट: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने बाकी दो T-20 मैचों से नाम वापस लिया

आज इंडिया का आस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टी-20 मैच खेला जायेगा। इसी बीच आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के साथ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में से अपना नाम वापस ले लिया है।

स्टार्क ने T-20 मैचों से नाम वापस लिया

स्टार्क ने पारिवारिक कारणों से यह फैसला लिया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, कैनबरा से सिडनी पहुंचे स्टार्क ने परिवारिक समस्या का पता चलने पर टीम बबल छोड़ दिया। टीम के मुख्य कोच जस्टि लैंगर ने एक बयान में कहा, विश्व में परिवार से ज्यादा अहम कुछ नहीं है। इस मामले में स्टार्क कोई अपवाद नहीं हैं।

पारिवारिक समस्या बनीं कारण

कोच ने कहा, हम स्टार्क को उतना समय देंगे जितना वो चाहेंगे। जब भी उन्हें लगता है कि उनके लिए और उनके परिवार के लिए समय सही है तब हम टीम में उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे। स्टार्क का टीम से बाहर जाना बीते कुछ सप्ताहों में आस्ट्रेलियाई टीम में हुए बड़े बदलावों में से एक है। स्टार्क से पहले डेविड वार्नर, एश्टन एगर भी चोटों के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं।



from Fir Post https://ift.tt/2VFDi3s

No comments:

Post a Comment