Thursday 10 December 2020

Whatsapp पर ऐसे बदलें नंबर, नहीं गायब होगी पुरानी चैट

 इस संसार में करोड़ों लोग व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं। आप अपने फोन नंबर से मोबाइल में व्हाट्सऐप अकाउंट तैयार कर सकते हैं। किन्तु अनेक बार हम या तो फोन बदल लेते हैं या फिर नंबर बदलते हैं। ऐसे में हमें अपनी पुरानी व्हाट्सऐप चैट या फिर मीडिया फाइल्स के मिटने का डर रहता है। परन्तु अब यूजर बिना व्हाट्सऐप एक्सेस को लूज किए अपना व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। अपनाएं ये स्टेप...


- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट 
खोलिए। 
- अब अपनी प्रोफाइल पर जाकर सैटिंग ओपन कीजिए। 

- अब नीचे दिए गए अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।  

- यहां दिए गए चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

- अब यहां आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे जहां एक आपको अपना पुराना और दूसरे में नया नंबर डालना होगा। 

- अब व्हाट्सऐप आपके नंबर को वेरीफाई तथा अपडेट करके बदल देगा। 


जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर नंबर बदलने में सिर्फ थोड़ा ही वक्त लगता है इसके आपके आपके सारे कॉन्टेक्ट्स तथा ग्रुप्स में नंबर अपडेट का नोटिस अपने आप चला जाएगा। विशेष बात तो ये है कि आपकी पुरानी चैट एवं मीडिया फाइल्स का डेटा भी आपको प्राप्त होगा जाएगा। 


from Fir Post https://ift.tt/37628QJ

No comments:

Post a Comment