Friday 23 July 2021

जयपुर टूरिज्म में दुनिया के टॉप 100 शहरों में शामिल, ‘नाइट स्काई टूरिज्म’ ने लगाए चार चाँद

जयपुर राजस्थान का सबसे बेहतरीन और खूबसूरत शहर है। हाल ही में दुनिया की जानी मानी ‘टाइम’ मैगज़ीन ने बुधवार को साल 2021 में पर्यटन के लिहाज से दुनिया के 100 सबसे पसंदीदा स्थानों की सूची जारी की है। इसमें पूरे देश से महज दो ही शहरों को लिस्टेड किया गया है। इनमें जयपुर और उत्तरी गोवा शामिल हैं। कोरोना काल में ठप पड़े पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए गए इनोवेशन के तहत ‘नाइट स्काई टूरिज्म’ की शुरुआत की वजह से जयपुर को चुना गया है।

‘नाइट स्काई टूरिज्म’

जयपुर में जंतर-मंतर पर टेलीस्कोप से लोगों को मंगल व चंद्रमा के दर्शन कराए जाते हैं। गुलाबी नगरी जयपुर का ऐतिहासिक जंतर-मंतर पर्यटकों के लिए रात में मुफ्त आकाश दर्शनों का स्थान है। इसके लिये जयपुर में 2 स्थानों को चुना गया है। इसे यूनेस्को विश्व धरोहर में भी शामिल कर चुका है। यहां दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की धूप घड़ी है। उसे राजा सवाई मानसिंह ने बनवाया था।

जयपुर के अलावा देश में गोवा को दुनिया के सबसे पसंदीदा 100 स्थलों की श्रेणी में शामिल किया गया है। उत्तरी गोवा का प्रसिद्ध श्री मोरजाई मंदिर, अंजुना, वैगाटर और बेहतरीन कैलंग्यूट समुद्र तट, अद्भुत रात्रि जीवन, गोअन ट्रान्स, फंकी बाजार, शानदार भोजन आदि चीजें उसे एक अलग पहचान देती है।



from Fir Post https://ift.tt/3hW03vU

No comments:

Post a Comment