Friday 23 July 2021

दीपक चाहर को कद की वजह से ग्रेग चैपल ने कर दिया था रिजेक्ट, पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा


हाल ही में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने सिर्फ 82 गेंदों में 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और 276 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई। दीपक चाहर ने क्रीज पर उतरकर भुवनेश्वर कुमार को अपने साथ ले लिया दोनों ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की शानदार साझेदारी की। इसी के साथ भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।

ग्रेग चैपल ने कर दिया था रिजेक्ट

वेंकटेश प्रसाद ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा, ''दीपक चाहर को ग्रेग चैपल ने आरसीए में उनकी ऊंचाई के लिए खारिज कर दिया था और एक अलग करियर देखने के लिए कहा था। और अब उन्होंने अकेले दम पर अपने उस कौशल से मैच जीता है, जिसमें वह दक्ष नहीं हैं। 

विदेशी कोचों को ज्यादा गंभीरता से न लें। अपवाद हैं, लेकिन भारत में ऐसी अद्भुत प्रतिभा के साथ अब समय आ गया है कि टीमें और फ्रैंचाइजीज यथासंभव भारतीय कोच और मेंटर रखने पर विचार करें।''



from Fir Post https://ift.tt/3x2twst

No comments:

Post a Comment