Monday, 26 July 2021

अगस्त में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर बनाएं काम की प्लानिंग

 
अगस्त का महीना शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। अगले महीने अगस्त में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी कि लगभग आधा महीना। ऐसे में बैंकों से जुड़े अपने काम-काज समय मिलते ही निपटा लें। हालांकि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की हुई हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहते हैं और अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। कुछ स्थानों पर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। नीचे अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे। इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए। अगस्त 2021 में बैंकों के छुट्टियों की सूची....
  • 1 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- रविवार
  • 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
  • 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
  • 15 अगस्त- रविवार
  • 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
  • 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 22 अगस्त- रविवार
  • 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
  • 29 अगस्त- रविवार
  • 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद


from Rochak Post https://ift.tt/3rzGWuM

No comments:

Post a Comment