सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है महादेव भगवान शिव मन के बहुत भोले होते है, जो सिर्फ एक लोटा जल और चीनी चढाने से भी प्रसन्न हो जाते है। पर अगर आप शिवजी की पूजा उनके मनपसंद फूलो से करते है तो इससे शिवजी प्रसन्न होकर आपको मनचाहे फल की प्राप्ति का वरदान दे सकते है।
ऐसे करें भगवान शिव की पूजा:
# अगर आप मोक्ष की प्राप्ति चाहते है तो शिवजी की पूजा सफेद आंक़डे के फूल करे। चमेली के फूल को शिवजी पर चढाने से नए वाहन का सुख मिलता है।
# अलसी के फूलों से शिव की पूजा करते है तो भोलेनाथ आपके जीवन से धन को कमी को दूर कर देते है। संतान की प्राप्ति के लिए शमी के पत्तो से शिवजी की पूजा करे।
# बेला के फूल से शिवजी का पूजन करने से सुन्दर पत्नी की प्राप्ति होती है। घर को हमेशा धन और धान्य से भरपूर रखने के लिए जूही के फूलो से शिव का पूजन करें।
# कनेर के फूलों से शिव जी की पूजा करने से नए कपडे मिलते है। हरसिंगार के फूलो से शिवजी की पूजा करने से आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है।
from Fir Post https://ift.tt/37b7dWZ
No comments:
Post a Comment