Saturday, 31 July 2021

मानसून के रंगीन मौसम में ट्रेवलिंग के दौरान फॉलो करें ये टिप्‍स, नहीं होगी दिक्कत

अक्सर जब हम घूमने जाते हैं तो आप कितनी भी तैयारियां कर लें, हमेशा कुछ न कुछ छूट ही जाता है। पर इसका मतलब ये नहीं है कि आप अगर कहीं जा रहे हैं तो बैग में जितना मर्जी सामान पैक कर लें। आज हम आपको कुछ ऐसी बात बताने जा रहे है जिनसे आप ट्रेवल को मजेदार बना सकते है। 

ट्रेवलिंग के दौरान फॉलो करें ये टिप्‍स

ट्रेवल के दौरान कई सिक्‍योरिटी एप्‍स को अपने फोन में डाऊनलोड करके रखें। ये सफर में मुश्किल होने के दौरान आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

किसी भी बीमारी को संभालने के लिए अपने पास दवाईयां हमेशा रखें। डॉक्‍टर्स द्वारा बताई गई पैन किलर्स, एंटी फगल क्रीम, एंटीबॉडी दवाईयों को अपने बैग में ज़रूर रखें।

अपने सामान की सही पहचान के लिए इसे कस्टमाइज़ करें। अपने बैग के हैंडल या बेल्‍ट पर आप कलरफुल रिबन बांध दें, ताकि ये आसानी से पहचाना जा सके।



from Fir Post https://ift.tt/3yfyYK5

No comments:

Post a Comment