Wednesday, 28 July 2021

राजस्थान कांग्रेस में फिर मची खलबली, विधायकों को सता रहा है इस बात का डर

इन दिनों राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के साथ मंत्रियों में खलबली मची हुई है। कई मंत्रियों को पद से हटाये जाने का डर सता रहा है। इस बीच सचिन पायलट मंगलवार को दिल्ली गये हैं। माना जा रहा है कि पायलट वहां शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मिले दिल्ली और राजस्थान के मसले पर चर्चा की।

अजय माकन ने जयपुर में डाला डेरा

गहलोत मंत्रिमंडल के प्रस्तावित विस्तार और फेरबदल को लेकर विधायकों से रायशुमारी करने के लिये राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने जयपुर में डेरा डाल दिया है। वे आज और कल गहलोत तथा पायलट खेमों के विधायकों के साथ ही सरकार समर्थित 13 विधायकों से भी वन-टू-वन मुलाकात कर पूरा फीडबैक लेंगे। वे विधायकों से मंत्रियों और अधिकारियों के काम को लेकर फीडबैक लेंगे। 

माकन फीडबैक की पूरी रिपोर्ट तैयार कर राहुल गांधी को सौंपेगे। मंत्रिमडंल फेरबदल में ये फीडबैक रिपोर्ट अहम होगी। विधायकों से मुलाकात के दौरान निगम बोर्डों में नियुक्ति को लेकर नाम पूछे जायेंगे। वहीं जिलाअध्यक्षों की नियुक्ति के लिए भी विधायकों की राय लेंगे।



from Fir Post https://ift.tt/3x3CJRm

No comments:

Post a Comment