Thursday 22 July 2021

महिलाएं अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए इस तरह करें नींबू का इस्तेमाल

अक्सर गर्मियों और मानसून के दौरान के मौसम में पसीने और तेल के जमा होने से त्‍वचा डल दिखती है, तो रंगत में निखार लाने का सबसे अच्‍छा उपाय नींबू का इस्‍तेमाल करना है। महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की तुलना में काफी सस्‍ता और असरदार होता है। नींबू स्क्रब त्‍वचा के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है और डेड‍ स्किन सेल्‍स को हटाकर त्वचा को ग्‍लोइंग बनाता है।

इस तरह करें नींबू का इस्तेमाल

नींबू और चीनी हाथों के लिए एक अच्छा स्क्रब बनाते हैं। स्क्रब करने से ठीक पहले नींबू के रस में चीनी मिलाएं। त्वचा पर धीरे से रगड़ें और पानी से धो लें। यह टैन को दूर करने में भी मदद करता है। 

ड्राई और टैन हाथों के लिए 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी का तेल, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस और 3 बड़े चम्मच दरदरी चीनी लें। इसका पेस्ट बनाकर इसे लगाएं और हाथों में मलें। 15 मिनट बाद धो लें।

काली कोहनियों के लिए, नींबू को रगड़ें और फिर पानी से धो लें। समय के साथ, यह त्वचा को साफ करेगा और रंगत को हल्का करेगा।

नींबू न केवल सामान्य एसिड-एल्‍कलाइन संतुलन को बहाल करने में मदद करता है, बल्कि सतह के तेल को भी कम करता है। यह ट्रीटमेंट गर्मियों के दौरान फायदेमंद हो सकता है, जब त्वचा अधिक ऑयली लगने लगती है।

पानी में नींबू का रस मिलाकर उसमें पैरों को भिगो दें। यह बहुत सूदिंग होता है, जो टैनिंग और गंध को साफ करता है और इससे छुटकारा भी दिलाता है। नींबू को पैरों पर मलने से भी फायदा होता है।



from Fir Post https://ift.tt/3zmOrrO

No comments:

Post a Comment