Thursday 22 July 2021

अगर आप इस तरह करेंगे ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी तो कभी नहीं होंगे रिजेक्ट

आजकल इस कोरोना काल में कई लोगों ने नौकरी से हाथ धोया है और अब सभी इंटरव्यू ऑनलाइन होते है। डिजिटल ज़माने में ज़्यादातर कंपनी ऑनलाइन इंटरव्यू ही लेती है, ऑनलाइन इंटरव्यू की सारी प्रक्रिया वैसी ही होती है जैसे फेस टू फेस इंटरव्यू की होती, इसीलिए हमे ऑनलाइन इंटरव्यू देते वक़्त कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी

# आई कांटेक्ट : इंटरव्यू देते समय आप कैमरे में देखे और आई कांटेक्ट बना कर रखे, अगर आप कैमरे में देखने की बजाये इधर-उधर देखेंगे तो सामने वाले को लगेगा की आपमें कॉंफिडेंट की कमी हैं।

# ड्रेसिंग : आपका ड्रेस परफेक्ट होना चाहिए। आपका ड्रेस सिंपल और क्लासी होने चाहिए, जिसमे आप अपने आपको कम्फ़र्टेबल फील करे।

# मेकअप : इंटरव्यू से पहले आप मेकअप ज़रूर करें। अपनी हेयर स्टाइल पर विशेष ध्यान रखे। आपका लुक भी बहुत मायने रखता है।  

# जगह का चुनाव : आप इंटरव्यू के लिए कही भी बैठे वहाँ लाइट की सही व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे आपका चेहरा इंटरव्यू लेने वाले को ठीक से दिखे।

# स्मार्टफोन : आप इंटरव्यू के समय अपने मोबाइल फोन को हाथ न लगाये। ऐसे करने से आपका गलत प्रभाव इंटरव्यूअर पर पड़ेगा। इसके अलावा लैपटॉप का ही कैमरा यूज़ न करें अलग से वेब केम यूज़ करे।



from Fir Post https://ift.tt/2V5om1o

No comments:

Post a Comment