Sunday, 1 August 2021

रात में पार्टनर की बॉडी के स्पर्श से भी होते है ये जबरदस्त फायदे


कपल्स में रोमांस का खास महत्व होता है। पति पत्नी के बीच एक खास रिश्ता होता है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ अपना बेड शेयर करते हैं तो आप कई तरह की बीमारियों से दूर रहते हैं। अपने पार्टनर की बाहों में बाहें डालकर सोना, सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहता है।

पार्टनर के चिपककर सोने के फायदे:

# यदि आप किसी व्यक्ति को कम से कम 10 सेकण्ड्स के लिए गले लगाते हैं तो इससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता में इज़ाफ़ा होता है। इससे आपका इम्म्यून सिस्टम और बॉडी का रेजिस्टेंस पावर बढ़ता है।

# किसी के साथ चिपक कर सोने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे शरीर में गर्मी पैदा होती है। इस तरह की गतिविधियों से लोगों की सोचने और चीज़ों को याद रखने की क्षमता भी काफी हद तक बढ़ जाती है।

# अपने पार्टनर के साथ चिपक कर सोने से आप तनाव मुक्त रहेंगे और इससे आपकी थकान भीं कम होगी। यदि आप अकेले सोते हैं तो आप डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं।

# यदि आप अपने पार्टनर की बाहों में सोयेंगे तो इससे आपके मन की सारी चिंताएं भी दूर रहेंगी और आपको अकेलेपन का एहसास भी नहीं होगा।



from Fir Post https://ift.tt/3ifc9QU

No comments:

Post a Comment