Monday, 2 August 2021

आपकी सेंसटिव स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राई करें होममेड फेसपैक

लड़कियां खूबसूरती निखारने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। कभी किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का सहारा लेना तो कभी महंगे ट्रीटमेंट्स से खूबसूरती को निखारना लड़कियों के लिए एक आम बात है। लेकिन कई बार ये सभी नुस्खे त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। खासतौर पर जब स्किन सेंसटिव होती है, तब इसमें कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

ट्राई करें होममेड फेसपैक

# कच्चे दूध, नींबू और हल्दी का फेसपैक: इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और तीन बड़े चम्मच कच्चा दूध लें। दोनों को मिलाकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने तक इंतजार करें। फेसपैक सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

# ओटमील और दही का फेस पैक: एक बाउल में दो बड़े चम्मच ओटमील लें। 2-3 टेबल स्पून दही डालकर सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेसपैक सूखने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें।

# एलोवेरा और खीरे का फेस पैक: खीरे का छिलका निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। उन्हें ब्लेंडर में डालें और दो बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल डालें। दोनों सामग्रियों का एक फाइन पेस्ट तैयार करें। फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेसपैक सूखने पर पानी से चेहरा धो लें।

# केला और ओट्स का फेस पैक: एक बाउल में आधे पके केले को मैश करें। उसमें 1/4 कप भीगा हुआ ओटमील मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करके फेसपैक बनाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगाएं, धीरे से सर्कुलर मोशन में फेसपैक की मालिश करें। 



from Fir Post https://ift.tt/3ihv8KM

No comments:

Post a Comment