आज की इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम अपने फोन में तरह-तरह की फाइल्स रखते हैं। दैनिक रूप से हम इन फाइल्स को ज़रूरत पड़ने पर अन्य लोगों के साथ शेयर भी करते हैं। नियरबाई शेयर एंड्रॉयड फोन में मौजूद ऐसा शेयरिंग फीचर है जिससे एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन में आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं होती है।
इस तरह करें फाइल ट्रांसफर:
नियरबाई शेयर ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और गूगल को सेलेक्ट करें। इसके बाद डिवाइस एंड शेयरिंग पर क्लिक करें। यहां पर नियरबाई शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा।
नियरबाई शेयर पर क्लिक करे और उसकी सेटिंग्स कस्टमाइज करें। इसमें आपको अपना गूगल अकाउंट और डिवाइस नेम चुनना होगा। सेटिंग्स कस्टमाइज करने के बाद नियरबाई शेयर ऑन करें।
उसकी सेटिंग्स कस्टमाइज करें। इसमें आपको अपना गूगल अकाउंट और डिवाइस नेम चुनना होगा। सेटिंग्स कस्टमाइज करने के बाद नियरबाई शेयर ऑन करें।
from Fir Post https://ift.tt/2VhLeLn
No comments:
Post a Comment