पहले से ही पुरुषों के बीच यह मान्यता रही है कि महिलाओं को 'चिकने मुंडे' खूब भाते हैं । लेकिन अब तो विदेशों में हुए रिसर्च ने भी इस धारणा पर मुहर लगा दी है। न्यूजीलैंड और कनाडा में 19 पुरुषों की दाढ़ी के साथ तस्वीर ली गई। फिर उनकी बिना दाढ़ी वाली तस्वीर भी खींची गई। इन सभी तस्वीरों को जब 200 महिलाओं के सामने पेश किया गया, तो गेंद 'मिस्टर क्लीन' यानी बिना दाढ़ी वाले पुरुषों के पाले में गिरी। लेकिन महिलाएं दाढ़ी-मूंछों वाले पुरुषों को नापसंद क्यों करती हैं?
1. शोध में यह पाया गया है कि आमतौर पर महिलाएं दाढ़ी रखने वाले पुरुषों को गुस्सैल और लड़ाकू समझती हैं।
3. वैसे तो अपने मेल पार्टनर की दाढ़ी में हाथ फेरना कुछ महिलाओं के लिए रोमांटिक हो सकता है। लेकिन कई अध्ययन से यह साबित हुआ है कि दाढ़ी-मूंछ के चलते महिलाओं को गुदगुदी होती है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। दाढ़ी चुभने पर महिलाओं का मूड ऑफ हो जाता है।
4. जाहिर है जिन लोगों की स्किन हाइपर सेंसिटिव है, जिन्हें हल्की दाढ़ी भी चुभती है और फौरन रैशेज निकल आते हैं, उनके करीब जाना खतरों से भरा है।
5. जो लड़के क्लीन शेव होते हैं, उनके बारे में धारणा यह है कि वो सफाई पसंद हैं और हाइजीन का ख्याल रखते हैं। 'रफ एंड टफ' पुरुषों की मांग अब बीते जमाने वाली बात हो गई है।
6. क्लीन शेव लड़के यंग दिखते हैं। लेकिन दाढ़ी में वो ज्यादा मैच्योर और उम्रदराज नजर आते हैं।
from Fir Post https://ift.tt/31VN6Nj
No comments:
Post a Comment