अक्सर घड़ियों में समय 10:10, का ही होता है। कोई विज्ञापन हो या फिर कहीं किसी दुकान पर देखी हो, वहां भी ऐसा ही समय दिखाई देता है। लेकिन कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है यानी यही समय क्यों दिखाई देता है कुछ और भी तो हो सकता है। इसका जवाब हम आपको देने वाले हैं।
आइये जानते है इसका ये खास कारण:
# इसी वक़्त 'Abraham Lincoln' की मृत्यु हुई थी। इसके बारे में लोगों के मन में भ्रांतियां भी हैं। पर उनकी मौत के समय घड़ी में रात के 10:10 बज रहे थे।
# इस समय घड़ी की सुइयां एक संतुलित आकार में होती हैं और मनोविज्ञान के अनुसार 'हम Symmetrical चीज़ों को देखना ज़्यादा पसंद करते हैं।'
# जब इस समय आप घड़ी को देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि 'घड़ी मुस्कुरा रही है', आपने हंसने वाली Smiley ज़रूर देखी होगी, घड़ी उस वक़्त बिलकुल ऐसी ही प्रतीत होती है।
# घड़ी में जब 10:10 हो रहे होते हैं, तब एक संकेत वहां दिखता है 'V' का. ये संकेत विजय और जीत का होता है।
# इस समय घड़ी पर मौजूद बाकी सारी चीज़ें, जैसे ब्रांड का नाम, कंपनी का लोगो साफ़ दिखता है। इसलिए ये एक कारण हो सकता है।
from Rochak Post http://bit.ly/2DDaC2V


No comments:
Post a Comment