भारतीय बाजार में कदम रखने वाली शानदार स्मार्टफोन कंपनी Realme ने जिस तरीके से भारतीय ग्राहकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। अब उसे देखकर ऐसा लगता है कि यह जल्द ही भारत की नंबर वन कंपनी भी बन जाएगी। काफी कक समय में ही कंपनी ने काफी नाम कमा लिया है। कंपनी ने अपना दमदार फ़ोन Realme 2 लांच किया है। कंपनी का यह सबसे शानदार स्मार्टफोन है।
स्पेसिफिकेशन:
इस फोन में 6.3 इंच का फुल HD नॉच डिस्पले (18.7:9 स्क्रीन अनुपात), 3/4जीबी की रैम, 32/64जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ साथ प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 का प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।
अन्य फीचर्स:
पावर के लिए कंपनी ने 4,230 एमएच की लिथियम-पॉलीमर की बैटरी दी है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, हॉटस्पॉट, माइक्रो यूएसबी टाइप सी, ए-जीपीएस, डुअल 4जी, जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसे आप महज 10,990 में अपना बना सकते हैं।
from Fir Post http://bit.ly/2Sd7Fy4


No comments:
Post a Comment