हमें अपने जीवन में अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, कभी मानसिक तो कभी शारीरिक मुसीबतें हमारे जीवन में आती ही रहती हैं। इसलिए हम हर पल ऐसे ही कुछ ना कुछ उपायों को करते रहते हैं, जिससे हमें इस प्रकार की मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़े।
हम आपको एक ऐसा ही उपाय बताते हैं:
# वह उपाय यह है कि आप एक मिट्टी की सुराही या कोई मिट्टी का कटोरा लेकर उसमें रूई की चार बत्ती, थोड़ा सा लोबान, धूप, घी और दो आदि जली हुई बत्ती ड़ालकर उन सबको जला लें उस सुराही से धूप लगाते हुए उसको अपने घर के सभी कमरों में ले जाकर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रख दें।
# ऐसा आप किसी भी बुधवार को कर सकते हैं, आपको ऐसा महिने में एक बार ही करना हैं। आप इसे और किसी वार को नहीं कर सकते हैं। केवल बुद्ववार को ही करें। ऐसा करने से आपके घर में बुरी आत्माओं का प्रवेश नहीं हो पाएगा और उनसे होने वाले नुकसान भी नहीं होंगे साथ ही आपके परिवार में बढोत्तरी भी होगी।
from Fir Post http://bit.ly/2VXHACc


No comments:
Post a Comment